Tuesday, February 19, 2019

तथाकथित साम्यवादियों की घिनौनी वास्तविकता PART 1


"इस अर्थ में साम्यवादियों (कम्युनिस्टों) के सिद्धांत को केवल एक वाक्य में यूँ कहा जा सकता है: निजी सम्पत्ति का उन्मूलन।"
---- कार्ल मार्क्स एवं फ्रेडरिक एंगेल्स (कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो)
महान क्रान्तिकारी दार्शनिक कार्ल मार्क्स और फ्रेडरिक एंगेल्स की इस उक्ति द्वारा वैज्ञानिक समाजवाद अर्थात मार्क्सवाद का आधारभूत सिद्धांत व्यक्त किया गया है।
अब हम भारत के तथाकथित साम्यवादियों-मार्क्सवादियों के कृत्यों का विश्लेषण करेंगे कि क्या भारत के ये तथाकथित साम्यवादी इस आधारभूत सिद्धांत का पालन करते हैं या नहीं। यहाँ यह भी ध्यान रखना चाहिये कि यदि कोई व्यक्ति, वर्ग या समुदाय वर्तमान व्यवस्था में लाभदायक स्थिति में है तो वह कभी भी वर्तमान व्यवस्था का उन्मूलन करके नयी व्यवस्था निर्मित करने के लिये संघर्ष नहीं करेगा। क्योंकि कोई भी उस आधार को नष्ट नहीं करता जिस आधार के कारण वह स्वयं अस्तित्वमान हो।
भारत में संसद, पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा राज्य विधान सभाओं में तथाकथित साम्यवादी दलों के सदस्यों की निजी सम्पत्ति के आंकड़ों पर विचार किया जाए। पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा में तथाकथित साम्यवादी लोग पर्याप्त समय तक सत्तासीन रहे हैं और वर्तमान में भी केरल में इन तथाकथित साम्यवादी दलों की ही सरकार हैं।

राज्यसभा:-
राज्यसभा के वर्तमान सदस्य कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPI, M)और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के सदस्यों द्वारा दिए गए शपथ पत्र में दिया गया निजी सम्पत्ति का विवरण निम्नलिखित है, यहां यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि इस विवरण में विजयी सदस्यों के परिजनों और बेनामी सम्पत्ति का विवरण नहीं है:-

सारणी 1
नाम                                                                   
                                                                        सम्पत्ति
(1) C.P. Narayanan (CPM)           
54,57,017 रुपये (चौवन लाख सत्तावन हजार सत्रह रुपये)
(2) Ratabrata Banerjee (CPI, M)       
9,42,450 रुपये (नौ लाख बयालीस हजार चार सौ पचास रुपये)
(3) Sitaram Yechuri (CPM)*                    
82,71,066 रुपये (बयासी लाख इकहत्तर हजार छियासठ रुपये)
 (4) Smt. Jharna Das Baidya (CPI, M)         
97,11,962 रुपये (सत्तानबे लाख ग्यारह हजार नौ सौ बासठ रुपये)
(5) Somaprasad K. (CPI, M)               
66,98,085 रुपये (छियासठ लाख अठानबे हजार पिचासी रुपये)
(6) T.K. Rangarajan (CPI, M)               
34,56,670 रुपये (चौंतीस लाख छप्पन हजार छः सौ सत्तर रुपये)
(7) Tapankumarsen (CPM)                    
21,66,523 रुपये (इक्कीस लाख छियासठ हजार पांच सौ तेईस रुपये)
(8) Thiru D. Raja (CPI)                  
26,96,239 रुपये (छब्बीस लाख छियानबे हजार दो सौ उन्तालीस रुपये)

* वर्तमान में श्री सीताराम येचुरी राज्यसभा सदस्य नहीं हैं। परन्तु महत्वपूर्ण साम्यवादी नेता होने के कारण इनकी सम्पत्ति का विवरण देना आवश्यक है।

लोकसभा:-
लोकसभा के वर्ष 2014 में सम्पन्न हुए चुनावों में विजयी कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPI, M)और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के सदस्यों द्वारा दिए गए शपथ पत्र में दिया गया निजी सम्पत्ति का विवरण निम्नलिखित है, यहां यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि इस विवरण में विजयी सदस्यों के परिजनों और बेनामी सम्पत्ति का विवरण नहीं है:-
सारणी 2
नाम                                                               
                                                                   सम्पत्ति
(1) A. Smpath (CPI, M)                         
1,77,91,149 रुपये (एक करोड़ सतहत्तर लाख इक्यानवे हजार एक सौ उनचास रुपये)
(2) Badaruddoza Khan (CPI, M)             
 27,58,610 रुपये (सत्ताईस लाख अट्ठावन हजार छः सौ दस रुपये)
(3) C.N. Jayadevan (CPI)                 
2,00,41,642 रुपये (दो करोड़ इकतालीस हजार छः सौ बयालीस रुपये)
(4) Jitendra Choudhury (CPI, M)           
1,13,22,979 रुपये (एक करोड़ तेरह लाख बाईस हजार नौ सौ उनासी रुपये)
(5) M.B. Rajesh (CPI, M)                  
46,76,316 रुपये (छियालीस लाख छियहत्तर हजार तीन सौ सोलह रुपये)
(6) Md. Salim (CPI, M)                 
83,18,013 रुपये (तिरासी लाख अट्ठारह लाख तेरह रुपये)
(7) P.K. Sreemathi (CPI, M)         
1,69,39,970 रुपये (एक करोड़ उनहत्तर लाख उन्तालीस हजार नौ सौ सत्तर रुपये)
(8) P. Karunakaran (CPI, M)       
59,00,345 रुपये (उनसठ लाख तीन सौ पैंतालीस रुपये)
(9) P.K. Biju (CPI, M)                
32,31,047 रुपये (बत्तीस लाख इकत्तीस हजार सैंतालीस रुपये)
(10) Sankar Prasad Datta (CPI, M)       
13,20,900 रुपये (तेरह लाख बीस हजार नौ सौ रुपये)

पश्चिम बंगाल राज्य विधान सभा:-
पश्चिम बंगाल राज्य विधान सभा के वर्ष 2016 में सम्पन्न हुए चुनावों में विजयी कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPI, M)और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के सदस्यों द्वारा दिए गए शपथ पत्रों के अनुसार निजी सम्पत्ति का विवरण निम्नलिखित है, यहां यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि इस विवरण में विजयी सदस्यों के परिजनों और बेनामी सम्पत्ति का विवरण नहीं है:-
सारणी 3
नाम
 सम्पत्ति
(1) Abdur Razzak Mandal (CPI, M)
 67,21,689 रुपये (सड़सठ लाख इक्कीस हजार छः सौ नवासी रुपये)
(2) Ajit Ray (CPI, M)
 1,24,797 रुपये (एक लाख चौबीस हजार सात सौ सत्तानबे रुपये)
(3) Anisur Rahman Sarkar (CPI, M)
 1,02,43,190 रुपये (एक करोड़ दो लाख तैंतालीस हजार एक सौ नब्बे रुपये)
(4) Ashok Kumar Dinda (CPI)
 21,84,873 रुपये (इक्कीस लाख चौरासी हजार आठ सौ तिहत्तर रुपये)
(5) Asok Narayan Bhattacharya (CPI, M)
 27,21,701 रुपये (सत्ताईस लाख इक्कीस हजार सात सौ एक रुपये)
(6) Debendra Nath Roy (CPI, M)
 48,81,183 रुपये (अड़तालीस लाख इक्यासी हजार एक सौ तिरासी रुपये)
(7) Dipali Biswas (CPI, M)
 1,35,37,689 रुपये (एक करोड़ पैंतीस लाख सैंतीस हजार छः सौ नवासी रुपये)
(8) Jahanara Khan (CPI, M)
 10,90,339 रुपये (दस लाख नब्बे हजार तीन सौ उन्तालीस रुपये)
(9) Kanai Chandra Mondal (CPI, M)
 22,87,548 रुपये (बाईस लाख सतासी हजार पांच सौ अड़तालीस रुपये)
(10) Khagen Murmu (CPI, M)
 62,69,687 रुपये (बासठ लाख उनहत्तर हजार छः सौ सतासी रुपये)
(11) Mahasin Ali (CPI, M)
 77,48,935 रुपये (सतहत्तर लाख अड़तालीस हजार नौ सौ पैंतीस रुपये)
(12) Manash Mukherjee (CPI, M)
 65,66,679 रुपये (पैंसठ लाख छियासठ हजार छः सौ उनासी रुपये)
(13) Pradip Kumar Saha (CPI, M)
 91,43,147 रुपये (इक्यानबे लाख तैंतालीस हजार एक सौ सैंतालीस रुपये)
(14) Rafikul Islam (CPI, M)
 19,35,538 रुपये (उन्नीस लाख पैंतीस हजार पांच सौ अड़तीस रुपये)
(15) Rafikul Islam Mondal (CPI, M)
 51,57,729 रुपये (इक्यावन लाख सत्तावन हजार सात सौ उन्तीस रुपये)
(16) Rama Biswas (CPI, M)
 31,02,658 रुपये (इकत्तीस लाख दो हजार छः सौ अट्ठावन रुपये)
(17) Ramasankar Halder (CPI, M)
 8,30,237 रुपये (आठ लाख तीस हजार दो सौ सैंतीस रुपये)
(18) Runu Dutta (CPI, M)
 17,71,756 रुपये (सत्रह लाख इकहत्तर हजार सात सौ छप्पन रुपये)
(19) Samar Hazra (CPI, M)
 8,67,324 रुपये (आठ लाख सड़सठ हजार तीन सौ चौबीस रुपये)
(20) Santosh Debray (CPI, M)
 77,19,193 रुपये (सतहत्तर लाख उन्नीस हजार एक सौ तिरानबे रुपये)
(21) Shyamali Pradhan (CPI, M)
 5,94,838 रुपये (पांच लाख चौरानबे हजार आठ सौ अड़तीस रुपये)
(22) SK. Ibrahim Ali (CPI, M)
 49,730 रुपये (उनचास हजार सात सौ तीस रुपये)
(23) Sk Amjad Hossain (CPI, M)
 30,44,898 रुपये (तीस लाख चौवालीस हजार आठ सौ अठानबे रुपये)
(24) Sujan Chakraborty (CPI, M)
 51,62,458 रुपये (इक्यावन लाख बासठ हजार चार सौ अट्ठावन रुपये)
(25) Sujit Chakraborty (CPI, M)
 19,48,712 रुपये (उन्नीस लाख अड़तालीस हजार सात सौ बारह रुपये)
(26) Tanmoy Bhattacharya (CPI, M)
 66,88,985 रुपये (छियासठ लाख अट्ठासी हजार नौ सौ पिचासी रूपये)
(27) Tapasi Mondal (CPI,M)
 51,31,794 रुपये (इक्यावन लाख इकत्तीस हजार सात सौ चौरानबे रुपये)

तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री बुद्धदेव भट्टाचार्या की 2006 के शपथ पत्र के अनुसार सम्पत्ति थी 15,42,394 रुपये (पंद्रह लाख बयालीस हजार तीन सौ चौरानबे रुपये)
केरल राज्य विधान सभा:-
केरल राज्य विधान सभा के वर्ष 2016 में सम्पन्न हुए चुनावों में विजयी कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPI, M)और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के सदस्यों द्वारा दिए गए शपथ पत्र में दिया गया निजी सम्पत्ति का विवरण निम्नलिखित है, यहां यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि इस विवरण में विजयी सदस्यों के परिजनों और बेनामी सम्पत्ति का विवरण नहीं है:-
सारणी 4
नाम
 सम्पत्ति
(1) A C Moideen (CPI, M)
 80,87,469 रुपये (अस्सी लाख सत्तासी हजार चार सौ उनहत्तर रुपये)
(2) A K Balan (CPI, M)
 2,36,66,878 रुपये (दो करोड़ छत्तीस लाख छियासठ हजार आठ सौ अठहत्तर रुपये)
(3) A Pradeep Kumar (CPI, M)
 1,13,45,235 रुपये (एक करोड़ तेरह लाख पैंतालीस हजार दो सौ पैंतीस रुपये)
(4) A M Ariff (CPI, M)
 97,06,421 रुपये (सत्तानबे लाख छः हजार चार सौ इक्कीस रुपये)
(5) Achuthanandan (CPI, M)
 62,39,048 रुपये (बासठ लाख उन्तालीस हजार अड़तालीस रुपये)
(6) Adv. A N Shamseer (CPI, M)
 15,39,583 रुपये (पंद्रह लाख उन्तालीस हजार पांच सौ तिरासी रुपये)
(7) Adv. K Rajan (CPI)
 93,04,540 रुपये (तिरानबे लाख चार हजार पांच सौ चालीस रुपये)
(8) Adv. P Aisha Potty (CPI, M)
 67,16,196 रुपये (सड़सठ लाख सोलह हजार एक सौ छियानबे रुपये)
(9) Adv. K Raju (CPI)
 92,50,531 रुपये (बयानबे लाख पचास हजार पांच सौ इकत्तीस रुपये)
(10) Adv. U Prathibha Hari (CPI, M)
 15,50,695 रुपये (पन्द्रह लाख पचास हजार छः सौ पिचानबे रुपये)
(11) Antony Johny (CPI, M)
 3,81,300 रुपये (तीन लाख इक्यासी हजार तीन सौ रुपये)
(12) B D Devassy (CPI, M)
 53,29,534 रुपये (तिरेपन लाख उनतीस हजार पांच सौ चौंतीस रुपये)
(13) Asha C K (CPI)
 27,50,726 रुपये (सत्ताईस लाख पचास हजार सात सौ छब्बीस रुपये)
(14) B Satyan (CPI, M)
 41,70,883 रुपये (इकतालीस लाख सत्तर हजार आठ सौ तिरासी रुपये)
(15) C K Saseendran (CPI, M)
 31,98,223 रुपये (इक्ततीस लाख अठानबे हजार दो सौ तेईस रुपये)
(16) C Krishnan (CPI, M)
 38,85,709 रुपये (अड़तीस लाख पिचासी हजार सात सौ नौ रुपये)
(17) C Ravendranathan (CPI, M)
 1,14,33,822 रुपये (एक करोड़ चौदह लाख तैंतीस हजार आठ सौ बाईस रुपये)
(18) C K Harindrakumar (CPI, M)
 21,96,000 रुपये (इक्कीस लाख छियानबे हजार रुपये)
(19) Chittayam Gopamumar (CPI)
 18,96,205 रुपये (अट्ठारह लाख छियानबे हजार दो सौ पांच रुपये)
(20) Divakaran C (CPI)
 51,57,394 रुपये (इक्यावन लाख सत्तावन हजार तीन सौ चौरानबे रुपये)
(21) E K Vijayan (CPI)
 36,00,351 रुपये (छत्तीस लाख तीन सौ इक्यावन रुपये)
(22) E S Bijimol (CPI)
 1,55,71,778 रुपये (एक करोड़ पचपन लाख इकहत्तर हजार सात सौ अठहत्तर रुपये)
(23) E T Taison Master (CPI)
 47,48,512 रुपये (सैंतालीस लाख अड़तालीस हजार पांच सौ बारह रुपये)
(24) E P Jayaranjan (CPI, M)
 59,91,595 रुपये (उनसठ लाख इक्यानबे हजार पांच सौ पिचानबे रुपये)
(25) E Chandrashekaran (CPI)
 20,43,630 रुपये (बीस लाख तैंतालीस हजार छः सौ तीस रुपये)
(26) Eldho Abraham (CPI)
 63,896 रुपये (तिरेसठ लाख आठ सौ छियानबे रुपये)
(27) G S Jayalal (CPI)
 1,67,46,898 रुपये (एक करोड़ सड़सठ लाख छियालीस हजार आठ सौ अठानबे रुपये)
(28) G Sudhakaran (CPI, M)
 54,29,533 रुपये (चौव्वन लाख उनतीस हजार पांच सौ तैतीस रुपये)
(29) Geetha (CPI)
 58,08,871 रुपये (अट्ठावन लाख आठ हजार आठ सौ इकहत्तर रुपये)
(30) George M Thomas (CPI, M)
 1,00,20,961 रुपये (एक करोड़ बीस हजार नौ सौ इकसठ रुपये)
(31) J Mercy Kutty Amma (CPI, M)
 31,54,609 रुपये (इकत्तीस लाख चौव्वन हजार छः सौ नौ रुपये)
(32) James Mathew (CPI, M)
 50,59,198 रुपये (पचास लाख उनसठ हजार एक सौ अठानबे रुपये)
(33) Joy V (CPI, M)
 49,73,547 रुपये (उनचास लाख तिहत्तर हजार पांच सौ सैंतालीस रुपये)
(34) K J Maxi (CPI, M)
 93,95,514 रुपये (तिरानबे लाख पिचानबे हजार पांच सौ चौदह रुपये)
(35) K K Shailaja Teacher (CPI, M)
 90,74,456 रुपये (नब्बे लाख चौहत्तर हजार चार सौ छप्पन रुपये)
(36) K Kunhiraman (CPI, M)
 79,64,263 रुपये (उनासी लाख चौंसठ हजार दो सौ तिरेसठ रुपये)
(37) K Babu (CPI, M)
 31,49,338 रुपये (इकत्तीस लाख उनचास हजार तीन सौ अड़तीस रुपये)
(38) K Ansalan (CPI, M)
 12,06,159 रुपये (बारह लाख छः हजार एक सौ उनसठ रुपये)
(39) K Dasan (CPI, M)
 23,10,076 रुपये (तेईस लाख दस हजार छियहत्तर रुपये)
(40) K V Abdul Khader (CPI, M)
 34,37,618 रुपये (चौंतीस लाख सैंतीस हजार छः सौ अठ्ठारह रुपये)
(41) Kadakampally Surendran (CPI, M)
 56,22,332 रुपये (छप्पन लाख बाईस हजार तीन सौ बत्तीस रुपये)
(42) M Mukesh (CPI, M)
 10,57,25,918 रुपये (दस करोड़ सत्तावन लाख पच्चीस हजार नौ सौ अट्ठारह रुपये)
(43) M Swaraj (CPI, M)
 38,89,817 रुपये (अड़तीस लाख नवासी हजार आठ सौ सत्रह रुपये)
(44) M Naushad (CPI, M)
 17,28,911 रुपये (सत्रह लाख अट्ठाइस हजार नौ सौ ग्यारह रुपये)
(45) M M Mani (CPI, M)
 2,91,38,949 रुपये (दो करोड़ इक्यानबे लाख अड़तीस हजार नौ सौ उनचास रुपये)
(46) M Rajagopalan (CPI, M)
 24,09,390 रुपये (चौबीस लाख नौ हजार तीन सौ नब्बे रुपये)
(47) Muhammed Muhassin (CPI)
 46,691 रुपये (छियालीस हजार छः सौ इक्यानबे रुपये)
(48) Murali (CPI, M)
 17,65,737 रुपये (सत्रह लाख पैंसठ हजार सात सौ सैंतीस रुपये)
(49) N Vijayan Pillai (Communist Marxist Party Kerala State Committee)
 5,78,45,818 रुपये (पांच करोड़ अठहत्तर लाख पैंतालीस हजार आठ सौ अठारह रुपये)
(50) O R Kelu (CPI, M)
 8,93,183 रुपये (आठ लाख तिरानबे हजार एक सौ तिरासी रुपये)
(51) P Sreeramakrishnan (CPI, M)
 1,06,83,181 रुपये (एक करोड़ छः लाख तिरासी हजार एक सौ इक्यासी रुपये)
(52) Pinarayi Vijayan (CPI, M)
 1,07,16,684 रुपये (एक करोड़ सात लाख सोलह हजार छः सौ चौरासी रुपये)
(53) Prasenan K D (CPI, M)
 1,75,13,018 रुपये (एक करोड़ पिचहत्तर लाख तेरह हजार अठ्ठारह रुपये)
(54) K U Arunan (CPI, M)
 2,34,73,411 रुपये (दो करोड़ चौंतीस लाख तिहत्तर हजार चार सौ ग्यारह रुपये)
(55) Purushuan Kadalundy (CPI, M)
 1,04,77,590 रुपये (एक करोड़ चार लाख सतहत्तर लाख पांच सौ नब्बे रुपये)
(56) R Rajesh (CPI, M)
 14,58,891 रुपये (चौदह लाख अट्ठावन हजार आठ सौ इक्यानबे रुपये)
(57) R Ramachandran (CPI)
 47,05,186 रुपये (सैंतालीस लाख पांच हजार एक सौ छियासी रुपये)
(58) Raju Abraham (CPI, M)
 66,60,166 रुपये (छियासठ लाख साठ हजार एक सौ छियासठ रुपये)
(59) Ramachandran Nair (CPI, M)
 76,74,425 रुपये (छियत्तर लाख चौहत्तर हजार चार सौ पच्चीस रुपये)
(60) Retnakaran (CPI)
 73,41,930 रुपये (तिहत्तर लाख इकतालीस हजार नौ सौ तीस रूपये)
(61) S Rajendran (CPI, M)
 73,06,117 रुपये (तिहत्तर लाख छः हजार एक सौ सत्रह रुपये)
(62) S Sarma (CPI, M)
 1,51,80,872 रुपये (एक करोड़ इक्यावन लाख अस्सी हजार आठ सौ बहत्तर रुपये)
(63) Sasi P K (CPI, M)
 6,69,57,314 रुपये (छः करोड़ उनहत्तर लाख सत्तावन हजार तीन सौ चौदह रुपये)
(64) Satheesh (CPI, M)
 40,23,855 रुपये (चालीस लाख तेईस हजार आठ सौ पचपन रुपये)
(65) Suresh Kurup (CPI, M)
 71,23,444 रुपये (इकहत्तर लाख तेईस हजार चार सौ चौवालीस रुपये)
(66) T P Ramakrishnan (CPI, M)
 45,18,945 रुपये (पैंतालीस लाख अट्ठारह हजार नौ सौ पैंतालीस रुपये)
(67) T V Rajesh (CPI, M)
 35,48,203 रुपये (पैंतीस लाख अड़तालीस हजार दो सौ तीन रुपये)
(68) Thilothaman (CPI)
 51,33,330 रुपये (इक्यावन लाख तैंतीस हजार तीन सौ तीस रुपये)
(69) Thomas Isaac T M (CPI, M)
 18,67,908 रुपये (अठ्ठारह लाख सड़सठ हजार नौ सौ आठ रुपये)
(70) U R Pradeep (CPI, M)
 22,56,113 रुपये (बाईस लाख छप्पन हजार एक सौ तेरह रुपये)
(71) Unni P (CPI, M)
 42,50,795 रुपये (बयालीस लाख पचास हजार सात सौ पिचानबे रुपये)
(72) V K C Mammed Koya (CPI, M)
 30,41,45,261 रुपये (तीस करोड़ इकतालीस लाख पैंतालीस हजार दो सौ इकसठ रुपये)
(73) V R Sunilkumar (CPI)
 2,10,08,295 रुपये (दो करोड़ आठ हजार दो सौ पिचानबे रुपये)
(74) V S Sunilkumar (CPI)
 25,24,900 रुपये (पच्चीस लाख चौबीस हजार नौ सौ रुपये)
(75) V Sasi (CPI)
 49,61,854 रुपये (उनचास लाख इकसठ हजार आठ सौ चौव्वन रुपये)
(76) Veena George (CPI, M)
 1,63,47,050 रुपये (एक करोड़ तिरेसठ लाख सैंतालीस हजार पचास रुपये)
(77) Vijaydas (CPI, M)
 31,26,809 रुपये (इकत्तीस लाख छब्बीस हजार आठ सौ नौ रुपये)

--------------मैत्रेय

No comments:

Post a Comment